योगसाधना शिविर
योगसाधना शिविर
(ईश्वर, आत्मा, संसार के यथार्थ स्वरुप को जानने, समझने तथा मौन, ध्यान का अभ्यास करने के लिए सुंदर अवसर )
- दिनांक -
2 अप्रैल से 7 अप्रैल 2020
-विशेषताएं व सूचनाएं -
यह शिविर वडोदरा से लगभग 37 कि.मी. दूर स्थित सुखधाम वानप्रस्थ आश्रम के सुरम्य, शांत परिवेश में आयोजित होगा। सीमित शिविरार्थी लिए जाएंगे। अटैच वैस्टर्न लेटबाथ वाले एक डीलक्स कमरे में दो शिविरार्थियों की व्यवस्था रहेगी।
गृहस्थी अथवा साधक महानुभावों को योगाभ्यास के लिए अनुकूल दिनचर्या, वातावरण, खानपान आदि का अवसर प्राप्त होगा। जो महानुभाव घर में रहते हुए योगाभ्यास नहीं कर पाते हैं उन्हें एक सुंदर अवसर प्राप्त होगा।
गाय के दूध की व्यवस्था रहेगी। भोजन व मिठाई अच्छे तेल व देशी गाय के घी से निर्मित होगी। भोजन में सेंधा नमक व देशी गुड़ का प्रयोग होगा। चीनी के स्थान पर पतंजलि बूरा का प्रयोग किया जाएगा। रिफाइंड तेल का प्रयोग नहीं होगा।
ईश्वर और आत्मा संबंधित वैदिक सिद्धांतों को प्रायोगिक रुप से अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
प्रतिदिन कुछ घंटे मौन का अवसर प्राप्त होगा।
चिंतन-मनन, निदिध्यासन, ध्यान-उपासना का अवसर प्राप्त होगा।
विवेक-वैराग्य के लिए कुछ प्रायोगिक अभ्यास कराये जाएंगे।
रूप, रस आदि विषयों से आकर्षण हटाने का उपाय बताया जाएगा।
मनोनियंत्रण के उपाय तथा मानसिक दुखों से बचने के उपाय बताए जाएंगे।
वेद, दर्शन, उपनिषद् के मंत्रों, सूत्रों, वाक्यों के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान दिया जाएगा।
ईश्वरभक्ति से संबंधित वैदिक मंत्रों को सिखाया जाएगा और उनका प्रयोग कराया जाएगा।
विद्या-अविद्या को विस्तार से समझने का अवसर प्राप्त होगा।
योगाभ्यास व ईश्वरभक्ति के सुसंस्कारों का निर्माण होगा।
शिविरार्थी 2 अप्रैल को मध्याह्नोत्तर 3:00 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंच जाएं। सायं 5 बजे से शिविर प्रारंभ हो जायेगा। शिविर समापन 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगा।