वायरल और अन्य मौसमी बुखार के लिए 

वायरल और अन्य मौसमी बुखार के लिए 

वायरल और अन्य मौसमी बुखार के लिए 

 

कालमेघ 10 ग्राम
गिलोय  10 ग्राम
सोंठ 5 ग्राम
काली मिर्च 10 नग
लोंग 10 नग

       सभी को मिलाकर दरदरा कूट लेवे और 200 ग्राम पानी मे चौथाई चमच पाउडर डालकर अच्छी तरह से उबालकर काढ़ा बनाए और जब पानी आधा रह जाए उतारकर छान लेवे और प्रभावित व्यक्ति को पिलाए बच्चों के लिए मात्रा आधी रखे दिन में दो बार प्रयोग करवाए दो से तीन दिन रिजल्ट पहले दिन से ही मिलजाएगा।