आज का वैदिक पञ्चाङ्ग
आज का वैदिक पञ्चाङ्ग

ज्येष्ठ शुक्ल-१०-२०७७
01 जून 2020
दिन ----- सोमवार
तिथि --- दशमी
नक्षत्र ------- हस्त
पक्ष ------ शुक्ल
माह-- --- ज्येष्ठ
ऋतु -------- ग्रीष्म
सूर्य उत्तरायणे,उत्तर गोले
विक्रम सम्वत --2077
दयानंदाब्द -- 196
शक सम्बत -1942
मन्वन्तर ---- वैवस्वत
कल्प सम्वत--1972949122
मानव,वेदोत्पत्ति सृष्टिसम्वत-१९६०८५३१२२
सूर्योदय -((दिल्ली)5:24
सूर्यास्त--( दिल्ली)7:14
पर्व: दशहरा
पहला सुख निरोगी काया
वच को जल, दूध या गौघृत से 1 माह तक सेवन करने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति बढ़ती है,पॉच वर्ष आयु से अधिक सभी को दे सकते हैं,ये औषधि पंसारी की दूकान पर मिलती है ,इसे कूटकर रख लें बच्चों को आधा बड़ों को एक ग्राम प्रति दिन दे सकते हैं।
आज का विचार
पाप से कमाए धन से यदि परोपकार या दान कर रहे हैं तो जानो खीर तो खा रहे हैं पर " विष मिश्रित " ! - रूप
यज्ञ-महोत्सव-2020
11 जून से 21 जून
✡️कार्यक्रम✡️
दिनांक-11जून से 20 जून तक युजर्वेद पारायण यज्ञ प्रातः 7 से 10बजे
दिनांक -21 जून प्रातः 10बजे पूर्णाहुति
22 जून से सामवेद पारायण शुरू होगा,जो नित्य वर्ष भर प्रातः सायम् चलेगा
विशेष: इस बार का यज्ञ कोरोना महामारी से मुक्ति पाने के लिए विशेष सामग्री से होगा
यज्ञ 5 कुंडीय होगा जिसमें पॉच यजमान 2 मीटर की दूरी से बिठाए जाएंगे
संस्कृतिक कार्यकम व भंडारा नहीं होगा, प्रसाद पैकेट बंद यज्ञ में भाग लेने वालों के घर पहुंचा दिया जाएगा
यज्ञ मंदिर का निर्माण चल रहा है यज्ञ से बचा धन मंदिर पर लगाया जाएगा
कृपया यजमान बने तथा आने की तारीख सुनिश्चित करा दे !
यज्ञ के लिए कुछ गौघृत ,हवन सामग्री तथा मंदिर के लिए कुछ निर्माण सामग्री दान कर पुण्य लाभ अर्जित करें
आपका अभिनंदन है