वैदिक योग प्रशिक्षण शिविर
वैदिक योग प्रशिक्षण शिविर
( 22 अप्रैल सायंकाल से प्रातः 29 अप्रैल 2020 )
वैदिक साधन आश्रम तपोवन , नालापानी , देहरादून
यदि आप सत्य , सनातन वैदिक सिद्धान्त को आत्मसात कर वैदिक साधना पद्धति के शुद्ध स्वरूप को प्रायोगिक स्तर पर समझकर स्वयं तथा ईश्वर की यथार्थ , निन्ति अनभूतियों को स्पर्श करना चाहते हो तो आपका वैदिक साधन आश्रम तपोवन , नालापानी देहरादून में 22 अप्रैल 2020 सायंकाल से प्रारम्भ होकर प्रातः 29 अप्रैल 2020 को समाप्त होने वाले वैदिक योग प्रशिक्षण शिविर प्रथम स्तर में भाग लेना सार्थक हो सकता है । यह शिविर आचार्य आशीष जी दर्शनाचार्य के मार्गदर्शन में होगा । इस शिविर में वैदिक योग का क्रियात्मक प्रशिक्षण तथा योग्यता व पात्रतानुसार शंका समाधानपूर्वक साधना हेतु मार्गदर्शन दिया जायेगा ।
समस्त दैनिक व्यवहार में मन को चिन्ता , तनाव से रहित कर शान्त व समता में बनाये रखना किस प्रकार से सम्भव हो सकता है . इसका प्रशिक्षण भी इसके अन्तर्गत होगा ।
1 . यह शिविर आवासीय है । शिविर में महिलाओं व पुरुषों की निवास व्यवस्था पृथक - पृथक होती है ।
2 . सम्पूर्ण शिविर में विधिवत् भाग लेने के इच्छुक सज्जन ही आवेदन हेतू सम्पर्क करें । शिविर समापन से पूर्व वापिस जाना सम्भव नही हो सकेगा तथा 22 अप्रैल सायंकाल 6 : 00 बजे के बाद प्रवेश नही दिया जायेगा । इस कष्ट हेतु हम पूर्व से ही क्षमा प्रार्थी है ।
3 . प्रथम स्तर के शिविरों में भाग लेने वाले साधक ही आगे गम्भीर साधना के शिविरों में भाग ले सकेंगे ।
4 . शिविर में अधिकाधिक 125 साधक साधिकाओं की ही व्यवस्था सम्भव है । अतः इच्छुक जन पूर्व ही अपना स्थान सुरक्षित करा लें । पुराने शिविरार्थी भी भाग ले सकते है ।
5 . स्थान आरक्षण व अन्य जानकारी हेतु इन महानभावों से सम्पर्क करें -
1.श्री नन्द किशोर अरोड़ा जी , दिल्ली , ( मो0नं0 - 09310444170 ) समय दिन में 10 : 30 बजे से सायं 4 : 00 बजे तक , एवं रात्री 8 बजे से 10 बजे तक ,
2 . श्री प्रेम जी - 8076873112 , 9456790201 , समय प्रातः 10 : 30 बजे से सायं 4 : 00 बजे तक , एवं रात्री 8 बजे से 9 . 30 बजे तक ,
6 . अपनी वापिसी का आरक्षण पूर्व ही करा कर आये । शिविर के मध्य अग्रिम यात्रा हेतु आरक्षण करवाने की सुविधा हमारे पास नहीं है ।
7 . शिविर में भाग लेने की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है । अपने साथ संचिका पेन टार्च व फल काटने हेतु चाकू अवश्य लायें ।
8 . शुल्क - इस ईश्वरीय कार्य में शिविर हेतु श्रद्धा व भावनापूर्वक स्वैच्छिक सहयोग करना सभी प्रतिभागियों के लिये अनिवार्य है ।
9 . आवश्यकता होने पर आचार्य आशीष जी ( मो0 नं0 - 09410506701 ) से रात्रि 8 . 00 बजे से 9 . 00 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते है ।