रंगों का महत्व 

 रंगों का महत्व 

 रंगों का महत्व 


छायी रंगों की बहार , रंग बिरंगे रंग तैयार   
प्रेम का रंग है प्यारा , देता हमको बहुत ही प्यार 
गुलाल रंग सदा प्यारा , चेहरे पर ही  लगाओ , 
शांति का रंग सफ़ेद लो , देखो बिल्कुल रहे तैयार ।

इंद्रधनुष तो मन मोहे , देखो कितना यह सोहे मन 
सात रंग तो छलक उठें ,  पुलकित  हो ही जाता तन मन  
हरा हरीतिमा बताता , लाल लालिमा का है प्रतीक , 
रंगीन उड़े बौछारें , रंग प्यार का ही प्यारा बन । 

रंगों में उल्लास जगे , राहें होली की ही जोहे  
होली में हुड़दंग मचे ,  पीला नीला मन को मोहे 
भेदभाव तो रखें नहीं , विश्वास सभी  जगाओ  सदा , 
बनो सदा ही तुम ऐसे , जैसे इंद्रधनुष मन सोहे ।