आज का चिन्तन

आज का चिन्तन

आज का चिन्तन

हम भाग्यशाली होते हैं तो जीवन में सुख साधन प्राप्त होते हैं लेकिन सौभाग्यशाली तब होते हो जब साधनों के साथ-साथ ये सब भी प्राप्त हों। परम सौभाग्यशाली हैं वो जिनके पास भोजन है और भूख भी है। मखमल की सेज है और नींद भी है।