नहाने का हर्बल सोप (साबुन) बनाने की विधि
नहाने का हर्बल सोप (साबुन) बनाने की विधि
सामग्री :-
(1). मुल्तानी मिटटी – 1 किलोग्राम
(2). आवंला (सुखा) – 100 ग्राम
(3). नीम की हरी पत्तियां – 100 ग्राम
(4). दही का मटठा – 250 ग्राम
(5). निम्बू का रस – 100 ग्राम
(6). रीठा – 50 ग्राम
(7). हल्दी – 25 ग्राम
(8). सुगंध व रंग – इच्छानुसार
बनने की विधि :-
(1). मुल्तानी मिटटी को इमामदस्ते में बारीक़ कूटकर छान ले।
(2). 100 ग्राम नीम की पत्ती को 500 ग्राम पानी में उबालकर छान ले ताकि लगभग 400 ग्राम पानी प्राप्त हो जाये।
(3). 100 ग्राम आंवले को तैयार नीम के पानी में 12 घंटे भिगोकर रख दे तत्पशचात अच्छी तरह मथकर तथा छानकर आंवला पानी तैयार करे ।
(4). 50 ग्राम रीठा को 100 ग्राम पानी में 12 घंटे भिगोकर रख दे तत्पश्चात अच्छी तरह मथकर तथा छानकर रीठा झाग पानी तैयार करे।
(5). आंवले के तैयार घोल को मुल्तानी मिटटी के साथ घुथ कर रख ले | 4-5 घंटे बाद मिटटी में 100 ग्राम नींबू का रस तथा रूचि के अनुसार सुगंधि डालकर पुन अच्छी तरह गुथाई करे।
(6). उपरोक्त तैयार सामग्री सांचे में डालकर अथवा हाथ से साबुन की टिक्की का आकर देकर छाया अथवा बहुत हलकी धुप में सुखाए पूरी तरह सूखने में मौसम के अनुसार 3 से 6 दिन ताक लग जाता है।